बुधवार, १५ जून, २०११

फिर भी...

उनके सिवा किसीका
जुबाँ पे नाम नहीं आता
सांसे रूकती हैं,
थम जाता हैं समां,
जब उनका पैगाम नहीं आता..
फिर भी वो कहते हैं,
के हमे इश्क़ नहीं आता..

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा