हर जख्म गहराता हैं,
हर लम्हा तड़पता हैं,
हर बात रुक जाती हैं,
तेरी याद आने से...
चाँद छुप जाता हैं,
तारे गुम हो जाते हैं,
रात मुरझाती हैं,
तेरी याद आने से..
सूरज नही निकलता,
कोई फूल नही खिलता,
यह दुनिया खोसी जाती हैं,
तेरी याद आने से...
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा